KKR vs RR: संजू सैमसन पर भड़के फैंस ने लगाया मैच फिक्सिंग का आरोप, तो राहुल तेवतिया को बताया शारजाह का सुल्तान

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच खेला गया IPL 2021 का 54वां मैच बेहद रोमांचक रहा. इस मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) समेत टॉप ऑर्डर और मिडिल ऑर्डर के सभी बल्लेबाज फेल रहे. वहीं Rahul Tewatia ने शानदार पारी खेली. टॉस जीतकर जीतकर राजस्थान के कप्तान ने फिल्डिंग करने का फैसला करते हुए इयोन मोर्गन को बल्लेबाजी का न्योता दिया था. परिणामस्वरूप पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 172 रन का लक्ष्य खड़ा किया था. जिसका पीछा करने उतरी राजस्थान ने बुरी तरह से इस मैच को 86 रन से गंवा दिया.
शानदार पारी खेलकर छाए तेवतिया, तो सैमसन पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान आधी टीम पावर प्ले में ही धराशायी हो गई. सलामी बल्लेबाज का विकेट गिरा पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. जायसवाल बिना खाता खोले तो लियाम लिविंगस्टोन 6 रन बनाकर चलते बने. आज के मैच में इविन लुईस को प्लेइंग इलेवन में नहीं उतारा गया था जिसकी कमी फैंस को भी साफ खली. संजू सैमसन (Sanju Samson) भी 1 रन बनाकर अपना अहम विकेट तब खो बैठे जब उनकी टीम को जरूरत थी.
अपने लगातार खराब प्रदर्शन के चलते सैमसन को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. तो वहीं आखिर में राहुल तेवतिया ने जरूर टीम का मोर्चा संभालने की कोशिश की लेकिन, उनका साथ कोई और बल्लेबाज दे नहीं सका. जिसके कारण इस मैच को राजस्थान ने 86 रन से गंवा दिया. इस मैच में तेवतिया ने (44) रन की पारी खेली.
Sanju Samson और Rahul Tewatia को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया